सोमवार, 7 अक्तूबर 2019

पासी सम्राट महाराजा लाखन पासी - Maharaja Lakhan Pasi

पासी सम्राट महाराजा लाखन पासी

वीर शिरोमणि लाखन पासी ने #लखनऊ की स्थापना की थी आज जिस टिल्ले पर किंग जार्ज मेडीकल कॉलेज की भव्य ईमारत खड़ी हुई हैं उसी टिल्ले पर राजा लाखन पासी का किला हुआ करता था #लाखन पासी का राज्य 10-11 वि सताब्दी में था उनका किला डेढ़ किलो मीटर लम्बा और डेढ़ किलो मीटर चौड़ा था और धरा तल से 20 मीटर ऊँचे पर था  लाखन पासी के पत्नी का नाम लखनावती था संभवता इस लिए  लखनऊ का नाम लखनावती चलता था  राजा #लाखन पासी ने लखनावती वाटिका का निर्माण कराया था जिसके पूर्वी किनारे में नाग मंदिर भी बनवा था लाखन पासी नागों के उपासक थे किले के उत्तरी भाग में लाखन कुंड था उसमें साफ पानी भरा रहता था इस पानी का उपयोग राज घरानों के लोग करते थे इतिहास के पन्नो मे अंकित है कि जब सैयद सलार मसूद गाजी लखनऊ पर हमला किया था तो उसके प्रमुख सेना पति सयैद हातिम सैयद खातिम ने महाराजा लाखन पासी के किले गढ़ी जिन्दौर के सिमा पर पड़ाव डाला था वही से किले की सारी जानकारी हासिल किया और तय किया कि राजा लाखन पासी और कसमंडी के राजा कंस पर एक साथ हमला किया जाये ताकि ये एक दूसरे की मदत न कर पाए लाखन पासी कसमंडी के राजा कंस की बहुत पुरानी दोस्ती थी उस समय गाजी मियां और पासीयों की लड़ाई राज पाट की थी परिणाम स्वरूप सैयद सलार मसूद गाजी  लाखन पासी और कसमंडी के राजा कंस पर सांम को ठीक होली के दिन हमला किया जब सारी सेना और लाखन पासी आराम कर रहे थे किले पर अचानक हमला देख कर लाखन पासी घोड़े पर सवार हुए सेना लेके युद्ध भूमि में जा डटे यह युद्ध बहुत भयंकर था राजा लाखन की सेना गाजी के सेना पर भूखे शेर की भांति टूट पड़े मसूद के सेना में सभी घुड़ सवार थे महाराजा लाखन को चारों तरफ से घेर लिया तब भी लाखन पासी बहादुरी से लड़ते रहे उन पर तलवारो के हमले हो रहे थे गाजी के एक सैनिक ने धोखे से पीछे से तलवार  गर्दन पर मार दिया और उनका सर काट कर जमीन पर गिर गया भीषण युद्ध के बाद उस जगह का नाम सरकटा नाला पड़ा चौपटिया नमक स्थान पर स्थित अकबरी दरवाजे के पास ही युद्ध हुआ था जिस समय राजा का सिर धड़ से अलग हुआ था उस समय सिर कटने के बाद भी राजा का धड़ दोनों हाथ में तलवार लेके युद्ध कर रहा था सिर कटे होने के बावजूद कई सैनिको को मौत के घाट उतार दिया यह कारनामा गाजी के सैनिक देख कर घबड़ा गये ऐसे साहसी वीर पुरुष थे महाराजा लाखन पासी


#Maharaja_Lakhan  #Lakhan_Pasi
#Raja_Lakhan #Lucknow_ke_Raja_Lakhan
#Raja_Lakhan
#Pasi_RAJA lakhan
#Maharaja_Lakhan_Pasi
#Lakhan_Pasi_history
#Raja_Lakhan_kon_the
#Pasi Raja


4 टिप्‍पणियां:

राजा राम पाल पासी का इतिहास अवध के पासियो का इतिहास

 साथियों चक्रवाती सम्राट महाराजा सातन पासी को तो आप जानते होंगे  क्या आप जानते हो उनका नन्हिहाल कहां का था तो जानते है उनके नन्हिहल के बारे ...