गुरुवार, 30 जुलाई 2020

#पासी_जाति

1852 , लंदन में छपा Article पासी जाति के बारे में क्या कहती है जानिए पासी महाबलियों के बारे में 
==================================

"The following notice of them is copied from an article on Oude, published in an Indian periodical in 1852"

 “ The Pasees live chiefly in the Banghor district in the northern part of this Kingdom. They are generally short, square shouldered, and well built. They are brave, active, and strong, and characterised - paradoxical as it may appear-as much by their honesty as for their extreme cunning and deceitfulness. They seldom till the soil: agri- culture is not their forte. They are professional thieves, and steal every thing they can lay a hand on, from a horse down to a pair of old shoes. In fighting, they make use of bows and arrows, and through their practice and strength, with unerring aim. Their bow has general- ly a double curve, and is made of horn. When using it, they support it on the ground and bend it with their toe and right hand. But

" their mode of warfare is chiefly a guerilla system" 

अंग्रेजो द्वारा प्रकाशित ( Indian periodical in 1852 ) नीचे इसका पन्ना संलग्न किया गया है -

1852 मैं छपा एक आर्टिकल था जो लंदन में पब्लिश हुआ था इसमें पासी जाति के बारे में उनकी कार्यशैली उनकी जीवन शैली के बारे में दर्शाया है यह आर्टिकल बताता है कि अवध में अट्ठा 1852  के समय काल में पासी अपने अपने क्षेत्र में बड़े शक्तिशाली थे यह हर क्षेत्रों में कार्यरत है इनका मुख्य ता पेशा सैनिक पेशा और चौकीदारी पेेेशा  था  

==दस्तावेजों के अनुवाद==

>>>> पासी मुख्यत: मध्यम कद के , चौकोर कंधे वाले, अच्छे तरह से निर्मित , अच्छी शारीरिक क्षमता वाले होते है।

>>>> इनके धनुष दोहरे घुमावदार ( double curve) वाले होते हैं जिनके निचले सिरे  सींग से  बने होते है जो बेहद घातक होते है 

>>>> #पासी छापामार युद्ध पद्धति में विश्वास रखते हैं ,  (छापामार युद्ध करने में  माहिर होते हैं) guerilla system 

>>>> अधिकतर #पासी_धनुष -बाणो से लैस होते थे ।

>>>> विभिन्न तालुकदारों के यहां सेना में शामिल थे

>>>> #पासी_जाति_कृषि में निपुण नहीं थे ( क्योंकि  इनका परंपरागत पेशा मात्र युद्ध करना और स्वतंत्र राज करना था )

>>>> पासी जाति के लोग #बहादुर साहसी निडर वफादार इमानदार थे ,वादे के पक्के  थे यह उनके लिए वफादार नहीं थे जो चालाकी करते थे ।

>>>> उस समय दो #खतरनाक पासी सरदार (  chief प्रमुख )  बड़े बड़े #तालुकदारो के यहां अपनी फौजों के साथ सेवा सशस्त्र अनुचर करते है।  

>>>> #अंग्रेज सेनापति एल्डरटोन भेटाई की लड़ाई (1850) में #पासियों के हाथों मारा गया था पासी मजबूती से किले की सुरक्षा कर रहे थे 
 #युद्ध_पासी #राजा_गंगा_बख्श रावत और अंग्रेजो के विरुद्ध हुआ था, जो  (बाराबंकी-देवा के पास कासिम गंज ,भेटाई) में पड़ता है 

( दोस्तों पर मैंने अनुवाद किया है यह एक आर्टिकल और गजट ईयर के अध्ययन के तहत अपनी बात रख रहा हूं ) 
ref.....Oude , it's Past and  its Future ,1859 page.no. 442.
__________________________________________

===================================
2.  पासी जाति के लोगों की असली फोटो ,1868 
===================================

#पासी_जाति का #इतिहास | People of India ,1868 ,Passes caste, (oude)
===================================

दुश्मन #अंग्रेजों द्वारा पासियों को नवाजे गए 
शब्द-आभूषण!!! 
(अंग्रेजों द्वारा प्रकाशित The People of India, Vol-II, 1868) 

>>> अच्छी शारीरिक बनावट और मजबूत कंधे वाले 

>>> बहादुर  

>>> फुर्तीले और 

>>> #शक्तिशाली

>>> उच्च कोटि के ईमानदार साथ ही साथ चतुर और धोखेबाज (क्योंकि पासी, अंग्रेजों के साथ कभी भी वफादारी नहीं करते थे मौका पाते ही उनको मार देते थे aur लूट लेते थे) 

>>> कभी-कभी खेती करने वाले । खेती  करना पासियों पेशा नही था। 

>>> युद्ध में तीर धनुष का प्रयोग करने वाले तथा अचूक निशानेबाज

>>> सत्यनिष्ठ कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार

>>> हथियारबंद और अनुशासित पासी,  सेनापतियो के रूप में तालुकदार और राजाओं की पहली पसंद । 

>>> राजमार्गों के लुटेरे , डकैत  राजमार्गों के लिए खतरनाक और नुकसान पहुंचाने वाले (ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जब पासी तीर धनुष तलवार से मुकाबला करने में अक्षम हो गए तो इन अंग्रेजी सेना के काफिलो   पर गुरिल्ला आक्रमण करके लूटने का काम करते थे जिससे कि पासियों के पास गोला बम बारूद तथा उन्नत किस्म के हथियार आ जाते थे और बाद में उन्हीं हथियारों के साथ में अंग्रेजों के साथ मुकाबला करके उन्हें हराते थे उनको खत्म कर देते थे। ) 

Low cast  कहने का तात्पर्य --  अंग्रेजों द्वारा बनाए गए लोग कास्ट सारणी में 62 जातियां हैं जिसमें ओबीसी की समस्त जातियों का समावेश है इसमें कुर्मी यादव मौर्या इत्यादि सभी को मिलाकर हैं। 

बाकी आप खुद पढ़ सकते हैं इस पेज में। 

>>> फोटो में तलवार धारी  और लठैत पासियों का आप देख सकते हैं।

********************************************
#पासी जाति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने के लिए हमारी यूट्यूब चैनल पर जाए और पुराने वीडियोस को देखिए और लेख कों पढ़िए 
 धन्यवाद।
#pasi_cast #pasi_itihas
( कुंवर प्रताप रावत )
The Pasi Landlord

1 टिप्पणी:

राजा राम पाल पासी का इतिहास अवध के पासियो का इतिहास

 साथियों चक्रवाती सम्राट महाराजा सातन पासी को तो आप जानते होंगे  क्या आप जानते हो उनका नन्हिहाल कहां का था तो जानते है उनके नन्हिहल के बारे ...